गुरुनाथ मयप्पन मामला : IPL से बाहर हो सकता है चेन्नई सुपर किंग्स!

आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की अगर मानें तो आईपीएल में सट्टेबाजी की जांच कर रही जस्टिस मुकुल मुद्गल कमेटी अपनी अंतिम रिपोर्ट में सुप्रीम कोर्ट को यह बताने वाली है कि मयप्पन चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 4:04 PM

आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की अगर मानें तो आईपीएल में सट्टेबाजी की जांच कर रही जस्टिस मुकुल मुद्गल कमेटी अपनी अंतिम रिपोर्ट में सुप्रीम कोर्ट को यह बताने वाली है कि मयप्पन चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख अधिकारी थे.

रिपोर्ट में यह बात भी है कि वे सट्टेबाजी में शामिल हैं. अगर यह बात सच साबित होती है, तो चेन्नई सुपर किंग्स लीग से बाहर हो सकती है.इस साल मुद्गल कमेटी ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में 12 क्रिकेटरों और अधिकारियों का नाम एक सीलबंद लिफाफे में सर्वोच्च न्यायालय को सौंपा था. अखबार के अनुसार फोरेंसिक टेस्ट में यह बात सामने आयी है कि मयप्पन और बिंदू के बीच बातचीत की जो टेप है, उसमें आवाज मयप्पन की ही है.

गौरतलब है कि आईपीएल में सट्टेबाजी को लेकर तत्कालीन बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर सवाल उठे थे और उन्हें अपना कार्यभार दूसरे को सौंपना पड़ा था. हालांकि उस वक्त श्रीनिवासन यह कहते रहे थे कि मयप्पन का चेन्नई सुपर किंग्स के मालिकाना हक से कोई लेना-देना नहीं है. अगर यह बात साफ हो जाती है कि मयप्पन सुपर किंग्स के अधिकारी थे, तो चेन्नई सुपर किंग्स को लीग से बाहर होना पड़ेगा.