भारतीय क्रिकेटरों को आईपीएल से बाहर देखना होगा:वान

लंदन : इंगलैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वान ने कहा है कि भारतीय युवा क्रिकेटरों को आइपीएल के दायरे से बाहर निकलकर काएंटी क्रिकेट खेलना चाहिये. वान ने ‘डेली टेलीग्राफ’ में अपने कॉलम में लिखा ,‘‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड को कुछ कठिन फैसले लेने होंगे. मेरी सलाह खिलाडियों को काउंटी क्रिकेट खेलने की है.’’ उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2014 12:26 PM

लंदन : इंगलैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वान ने कहा है कि भारतीय युवा क्रिकेटरों को आइपीएल के दायरे से बाहर निकलकर काएंटी क्रिकेट खेलना चाहिये.

वान ने ‘डेली टेलीग्राफ’ में अपने कॉलम में लिखा ,‘‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड को कुछ कठिन फैसले लेने होंगे. मेरी सलाह खिलाडियों को काउंटी क्रिकेट खेलने की है.’’ उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटरों को बतौर क्रिकेटर अपने सर्वांगीण विकास के लिये इंग्लैंड के हालात में खेलना सीखना होगा.
उन्होंने कहा ,‘‘ युवा भारतीय खिलाडियों को इंडियन प्रीमियर लीग की कशिश और कमाई के दायरे से बाहर निकलकर बाहर की बडी दुनिया से वाबस्ता होना होगा. उन्हें इंग्लैंड में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का शउर सीखना होगा.’’ वान ने कहा ,‘‘ पिछले 30 साल में सभी महान खिलाडियों ने काउंटी क्रिकेट खेली है. यहां आकर खेलने से उनका विकास ही होगा.’’

Next Article

Exit mobile version