सीरीज में कोहली से ज्यादा रन अतिरिक्त के रूप में मिले

नयी दिल्ली : विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में लचर बल्लेबाजी करके खराब प्रदर्शन के कुछ नये रिकॉर्ड बनाये. वहीं भारत के चोटी के कुछ बल्लेबाजों का औसत निचले क्रम के बल्लेबाजों से भी कम रहा. कोहली ने इस सीरीज की 10 पारियों में 13.40 की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2014 8:01 AM

नयी दिल्ली : विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में लचर बल्लेबाजी करके खराब प्रदर्शन के कुछ नये रिकॉर्ड बनाये. वहीं भारत के चोटी के कुछ बल्लेबाजों का औसत निचले क्रम के बल्लेबाजों से भी कम रहा.

कोहली ने इस सीरीज की 10 पारियों में 13.40 की औसत से केवल 134 रन बनाये. दिलचस्प बात यह है कि उनसे अधिक अतिरिक्त रन थे. भारत के खाते में 177 अतिरिक्त रन जुड़े. जडेजा ने आठ पारियों में इतने ही रन बनाये. शिखर धवन और स्टुअर्ट बिन्नी ने भी अतिरिक्त रनों से कम रन बनाये.

बल्लेबाजी क्रम में चोटी के चार बल्लेबाजों जिन्होंने किसी टेस्ट सीरीज की 10 या इससे अधिक पारियां खेली हों, उनके खराब प्रदर्शन की सूची में कोहली दूसरे नंबर पर है. संयोग से रिकॉर्ड भारत के ही चंदू सरवटे के नाम पर था.

Next Article

Exit mobile version