विकलांग खिलाड़ियों से प्रभावित हैं सचिन

नयी दिल्ली:दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने विकलांग खिलाडियों और महिला खिलाडियों की विशेष रुप से सराहना की और भारतीय खिलाडियों को सलाह दी कि वह अपने सपनों को हकीकत बनाने की दिशा में प्रयासरत रहें.... हाल में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाडियों से तेंदुलकर ने कहा कि वह ग्लास्गो खेलों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2014 1:24 PM

नयी दिल्ली:दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने विकलांग खिलाडियों और महिला खिलाडियों की विशेष रुप से सराहना की और भारतीय खिलाडियों को सलाह दी कि वह अपने सपनों को हकीकत बनाने की दिशा में प्रयासरत रहें.

हाल में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाडियों से तेंदुलकर ने कहा कि वह ग्लास्गो खेलों में भारतीय खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित हैं.

तेंदुलकर ने कहा,राष्ट्रमंडल खेलों में इतना अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भारतीय टीम को तहेदिल से बधाई. आज आपके बीच मौजूद रहकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

एक खिलाडी होने नाते मैं समझता हूं कि मैदान पर उतरकर और चुनौती पेश करके देश को गौरवांवित करने के लिए क्या करना होता है.

उन्होंने सकीना खातून और दीपा करमाकर जैसी महिला खिलाडियों और साथ ही राजिंदर राहेलू को भी विशेष बधाई. उन्होंने कहा कि आप सब बेहतरीन हैं.

सकीना और राहेलू ने ग्लास्गो खेलों में क्रमश: हिला लाइटवेट और पुरुष हैवीवेट पैरा पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में रजत और कांस्य पदक जीता था. तेंदुलकर ने इस दौरान सकीना का फोन नंबर भी लिया.