पेन ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया

मेलबर्न : न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने रविवार को कहा कि मौजूदा घरेलू सत्र में एकजुट प्रदर्शन के कारण टीम सभी चार मैच जीतने में सफल रही. ऑस्ट्रेलिया ने इन चारों मुकाबलों को चार दिन के अंदर अपने नाम किया. न्यूजीलैंड से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 29, 2019 7:28 PM

मेलबर्न : न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने रविवार को कहा कि मौजूदा घरेलू सत्र में एकजुट प्रदर्शन के कारण टीम सभी चार मैच जीतने में सफल रही.

ऑस्ट्रेलिया ने इन चारों मुकाबलों को चार दिन के अंदर अपने नाम किया. न्यूजीलैंड से पहले टीम ने पाकिस्तान को दो मैचों की शृंखला में 2-0 से शिकस्त दी थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की पहली पारी में ट्रेविस हेड ने शतक लगाया, जबकि स्टीव स्मिथ ने 85 रन और पेन ने 79 रन बनाकर जीत की नींव रखी जबकि पैट कमिंस, जेम्स पैटिंनसन और नाथन लियोन की अगुवाई वाले आक्रमण ने दो बार न्यूजीलैंड की पारी को समेटा.

पेन ने कहा कि यह ‘टीम वर्क’ का नतीजा है, जब किसी खिलाड़ी का दिन खराब होता था तो दूसरे उसकी भरपायी करते थे. उन्होंने कहा, यह दिखाता है कि हम एक दूसरे की जिम्मेदारी को साझा कर रहे हैं.

पेन ने कहा, हम एक साथ मिलकर काम करते हैं और दबाव बनाते हैं. किसी दिन यह काम पैट (कमिंस) तो दूसरे दिन नाथन (लियोन) ने किया. अगले दिन इस काम को पैटिंनसन और मिशेल स्टार्क करते. उन्होंने कहा, इसी तरह बल्लेबाजी में हम साझेदारी बनाने की कोशिश करते हैं ताकि विरोधी गेंदबाजों को ज्यादा गेंदबाजी करनी पड़े.

Next Article

Exit mobile version