मुंबई क्रिकेट संघ को रेलवे की धमकी- मरम्‍मत के लिए पैसे दो, वरना ढहा देंगे स्‍टेडियम तक जाने वाला पुल

मुंबई : पश्चिम रेलवे ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को दो फुटओवर पुल (एफओबी) की मरम्मत के लिए भुगतान करने की मांग की जिसका इस्तेमाल लोग वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए करते हैं और ऐसा नहीं करने की स्थिति में वह इन्हें गिरा देगा. अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम रेलवे ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2019 10:48 PM

मुंबई : पश्चिम रेलवे ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को दो फुटओवर पुल (एफओबी) की मरम्मत के लिए भुगतान करने की मांग की जिसका इस्तेमाल लोग वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए करते हैं और ऐसा नहीं करने की स्थिति में वह इन्हें गिरा देगा. अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम रेलवे ने पहले यह पत्र लिखा था लेकिन उसे एमसीए से कोई जवाब नहीं मिला.

ये एफओबी नार्थ स्टैंड के आधे हिस्से, सुनील गावस्कर स्टैंड (पूर्वी स्टैंड) और विट्टल देवेचा स्टैंड तक पहुंचते हैं. इन्हें चर्चगेट के उत्तरी हिस्से पर रेलवे ट्रैक के ऊपर बनाया हुआ है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भास्कर ने कहा, ‘हमने तीन या चार पत्र लिखे हैं और अगर एमसीए इस बार जवाब नहीं देता है तो पश्चिम रेलवे इन दोनों एफओबी को ध्वस्त करने की अंतिम समयसीमा तय कर देगा.’

वानखेड़े स्टेडियम में छह दिसंबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच की मेजबानी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version