रांची में सुबह टीम इंडिया, तो दोपहर दो बजे से अभ्‍यास करेंगी दक्षिण अफ्रीकी टीम

रांची : आगामी 19 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जाने वाले फ्रीडम कप क्रिकेट का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस टेस्ट के लिए दोनों टीमें रांची पहुंच चुकी है.... जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि भारतीय टीम का अभ्यास सुबह 10:00 बजे से होगा, जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2019 10:38 PM

रांची : आगामी 19 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जाने वाले फ्रीडम कप क्रिकेट का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस टेस्ट के लिए दोनों टीमें रांची पहुंच चुकी है.

जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि भारतीय टीम का अभ्यास सुबह 10:00 बजे से होगा, जबकि मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका दोपहर 2:00 बजे से अभ्यास करेगी. मंगलवार को भारतीय टीम के केवल चार-पांच खिलाड़ी ही पहुंचे, जबकि विराट कोहली सहित कई दिग्‍गज खिलाड़ी दो दिनों के बाद रांची पहुंचेंगे.