गांगुली के बीसीसीआई अध्‍यक्ष पर बोले सहवाग – ”दादा, देर है पर अंधेर नहीं”

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग सहित कई भारतीय दिग्‍गज क्रिकेटरों ने ‘बंगाल टाइगर’ सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्‍यक्ष बनने से पहले ही बधाई देना शुरू कर दिया है.... वीरेंद्र सहवाग ने अपने अनोखे अंदाज के साथ ‘दादा’ को बधाई दी. वीरु ने ट्वीट किया, ‘मुबारक हो दादा @sGanguly99 देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2019 6:05 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग सहित कई भारतीय दिग्‍गज क्रिकेटरों ने ‘बंगाल टाइगर’ सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्‍यक्ष बनने से पहले ही बधाई देना शुरू कर दिया है.

वीरेंद्र सहवाग ने अपने अनोखे अंदाज के साथ ‘दादा’ को बधाई दी. वीरु ने ट्वीट किया, ‘मुबारक हो दादा @sGanguly99 देर है अंधेर नहीं. भारतीय क्रिकेट के लिए यह बहुत अच्छे संकेत हैं. उम्मीद करते हैं कि यह भारतीय क्रिकेट में आपके योगदान की ओक और शानदार कड़ी होगी.

इससे पहले लक्ष्‍मण और मोहम्‍मद कैफ ने भी सौरव गांगुली को बधाई दी. लक्ष्‍मण ने ट्वीट किया, सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की बधाई. मुझे इसमें कोई शक नहीं कि उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट तरक्की करेगा. नयी भूमिका के लिये शुभकामनायें दादा. गांगुली ने जवाब में लिखा , शुक्रिया वीवीएस. आपका योगदान काफी अहम रहेगा.

कैफ ने ट्वीट किया, पूर्व खिलाड़ी से लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष, बहुत मुबारक हो दादा. भारतीय क्रिकेट के लिए यह बहुत अच्छा संकेत है कि एक शानदार कप्तान बीसीसीआई की कमान संभालेगा. उम्मीद है कि इसमें कुछ नयापन और जरूरी चीजें होंगी.