बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे मलिंगा

कोलंबो : श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की शृंखला के पहले मैच के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे. श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने सोमवार को यह जानकारी दी. मलिंगा को श्रीलंका की 22 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है. इस शृंखला के मुकाबले कोलंबो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 22, 2019 10:49 PM

कोलंबो : श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की शृंखला के पहले मैच के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे.

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने सोमवार को यह जानकारी दी. मलिंगा को श्रीलंका की 22 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है. इस शृंखला के मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 26, 28 और 31 जुलाई को खेले जाएंगे. टीम की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हालांकि करुणारत्ने ने पुष्टि की कि 36 साल के पूर्व कप्तान मलिंगा सिर्फ पहले मैच में खेलेंगे.

करूणारत्ने ने कहा, वह पहला मैच खेलेगा. इसके बाद वह संन्यास ले रहा है. उसने मुझे यही बताया है. मुझे नहीं पता कि उसने चयनकर्ताओं ने क्या कहा, लेकिन मुझे उसने यही कहा है कि वह सिर्फ एक मैच खेलेगा.

Next Article

Exit mobile version