वेस्‍टइंडीज दौरे पर MS धौनी टीम के हिस्सा होंगे या नहीं, संन्यास की अटकलों के बीच 19 को होगा टीम का चयन

टीम इंडिया के सफलतम कप्‍तानों में से एक रहे महेंद्र सिंह धोनी के संन्‍यास की चर्चाएं इन दिनों जोरों पर है. इंग्लैंड मे हुए विश्व कप में सेमाफाइनल से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान भारत नहीं लौटे. जानकारी के मुताबिक, धौनी अपने परिवार के साथ अमेरिका में हैं. विश्व कप अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 1:28 PM

टीम इंडिया के सफलतम कप्‍तानों में से एक रहे महेंद्र सिंह धोनी के संन्‍यास की चर्चाएं इन दिनों जोरों पर है. इंग्लैंड मे हुए विश्व कप में सेमाफाइनल से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान भारत नहीं लौटे. जानकारी के मुताबिक, धौनी अपने परिवार के साथ अमेरिका में हैं. विश्व कप अभियान समाप्त होने के साथ ही यह कयास लगने शुरू हो गए कि शायद धौनी अब सन्यास की घोषणा करेंगे मगर ऐसा हुआ नहीं.

भारत को अगले माह वेस्‍टइंडीज दौरे पर जाना है. राष्‍ट्रीय चयन समिति गुरुवार को वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर सकती है. इसी बीच आज सूत्रों के हवाले से खबर आयी है कि इंग्‍लैंड में अपना चौथा विश्‍व कप खेलने वाले विकेटकीपर बल्‍लेबाज आगामी वेस्‍टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे. उन्‍होंने अपने आप को वेस्‍टइंडीज दौरे पर तीन टी-20 और तीन वनडे के लिए उपलब्‍ध नहीं बताया है.

वह कुछ समय के लिए टीम इंडिया के साथ रहेंगे. फिर वह भारतीय क्रिकेट में बदलाव के दौर के लिए हिस्‍सा लेंगे. सूत्रों ने एक न्‍यूज वेबसाइट को बताया कि एमएस धोनी वेस्‍टइंडीज नहीं जाएंगे. वह भारत और विदेशों में भारत के साथ पहले विकेटकीपर के रूप में भी यात्रा नहीं करेंगे. रिषभ पंत उनकी जगह लेंगे और धौनी के संन्‍यास नहीं लेने तक युवा विकेटकीपर को अनुभवी बनाने की प्रक्रिया चलेगी.

सूत्रों ने बताया कि धोनी ने खुद को साबित किया है, वह इस तरह के शख्स हैं जो रिटायरमेंट के सवाल पर ‘कब’ के बजाय ‘क्यों’ जैसा सवाल करता है. उन्होंने कहा कि वह रिटायरमेंट लेंगे, लेकिन जल्दी क्या है. सूत्रों ने साथ ही कहा कि धोनी टीम में 15 में शामिल रह सकते हैं, लेकिन 11 का हिस्सा नहीं होंगे.