विश्व कप गंवाने के बाद हताश जिम्मी नीशम ने की भावुक अपील, कहा- इस खेल को मत चुनना बच्चों

नयी दिल्ली: विश्व कप फाइनल के बेहद करीबी मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों मात खाने के बाद न्यूजीलैंड के क्रिकेटर बेहद दुखी हैं. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर भी टाई हो गया था और नियमों के मुताबिक ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली इंग्लैंड की टीम को विश्व कप-2019 का विजेता घोषित कर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2019 2:16 PM

नयी दिल्ली: विश्व कप फाइनल के बेहद करीबी मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों मात खाने के बाद न्यूजीलैंड के क्रिकेटर बेहद दुखी हैं. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर भी टाई हो गया था और नियमों के मुताबिक ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली इंग्लैंड की टीम को विश्व कप-2019 का विजेता घोषित कर दिया गया. रोमांचक मुकाबले में करीबी हार के बाद टीम के सदस्य टूट से गये हैं जो उनके ट्वीट को देखकर समझा जा सकता है.

मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर फेंकने वाले जेम्स नीशम ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किये जिनमें उनकी हताशा साफ देखी जा सकती है. ऐसा लगता है कि नीशम कुछ दिनों तक क्रिकेट के बारे में बात भी नहीं करना चाहते. अपने पहले ट्वीट में नीशम ने बच्चों से जीवन में खेल को नहीं चुनने की सलाह दी है. उन्होंने लिखा कि ‘बच्चों कभी खेल को अपना करियर मत चुनना. बेकिंग या फिर किसी और चीज को चुनना और फिर 60 की उम्र में मोटे होकर दुनिया को अलविदा कह देना’.

अपने अगले ट्वीट में नीशम ने लिखा कि आने वाले एक दशक में शायद ही एक या दो दिन ऐसा होगा जिस दिन मैं विश्व कप फाइनल के आखिरी आधे घंटे के बारे में नहीं सोचूंगा. ये काफी दुखी करने वाला था. उन्होंने इस जीत के लिए इंग्लैंड को बधाई दी है.

नीशम ने अपने तीसरे ट्वीट में न्यूजीलैंड के समर्थकों का शुक्रिया अदा किया है. नीशम ने लिखा कि आपने हमारा समर्थन किया इसके लिये शुक्रिया. हम आपको मैच के दौरान आपको सुन सकते थे. हमें इस बात का गहरा दुख है कि हम आपको वो नहीं दे पाये जिसकी उम्मीद आपको थी.

नीशम के अलावा रॉस टेलर ने भी ट्वीट किया. रॉस टेलर ने इंस्टाग्राम पर लार्ड्‌स क्रिकेट ग्राउंड से अपने बेटे और बेटी के साथ फोटो डालते हुये लिखा कि मैच के बाद मिश्रित भावनाएं. इस तस्वीर में रॉस टेलर और उनकी बेटी मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं जबकि उनके बेटेे की आंखों में आंसू है.

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने ट्वीट किया कि, निश्चित तौर पर इंग्लैंड ने सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय मैच जीता है लेकिन हमने भी एक टीम के तौर पर लंबे समय तक अच्छा खेल दिखाया.

भारतीय दर्शकों से की थी अपील

आपको बता दें कि जिम्मी नीशम वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय दर्शकों से अपील की थी कि वे फाइनल मुकाबले के लिये खरीदे गये टिकट वापस करे दें. दरअसल, भारतीय दर्शकों नेलार्ड्‌समें फाइनल मुकाबले में भारत के खेलने की उम्मीद में मैच के 41 फीसदी टिकट खरीद लिया था.