VIDEO : टीम से बाहर रह कर हरभजन सिंह कर रहे हैं ये काम, जानेंगे तो रह जाएंगे दंग

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह लंबे समय से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी की राह देख रहे हैं, हालांकि अब उन्‍होंने भी टीम में वापसी की आश छोड़ दी है, लेकिन बावजूद वो लगातार क्रिकेट की गतिविधियों में बने रहते हैं. आईपीएल के मौजूदा सत्र में उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया था.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 4:24 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह लंबे समय से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी की राह देख रहे हैं, हालांकि अब उन्‍होंने भी टीम में वापसी की आश छोड़ दी है, लेकिन बावजूद वो लगातार क्रिकेट की गतिविधियों में बने रहते हैं. आईपीएल के मौजूदा सत्र में उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया था.

बहरहाल टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर भज्‍जी इस समय क्रिकेट के मैदान से बाहर, लेकिन क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों से जुड़े हैं. दरअसल भज्‍जी ने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है. जिसका नाम हरभजन टर्बनेटर सिंह रखा है.

इस चैनल के जरिये भज्‍जी लगातार क्रिकेट अपडेट में जुटे रहते हैं. इस समय भज्‍जी वर्ल्‍डकप का आनंद लेने के लिए लंदन में हैं. टीम के साथ तो नहीं, लेकिन टीम से अलग भी नहीं. चैनल के माध्‍यम से भज्‍जी वर्ल्‍ड कप से जुड़ी हर मुद्दों पर अपनी राय रख रहे हैं. उनका अनुमान भी सटीक बैठता है. भज्‍जी ने अपना चैनल 13 जुन 2019 को शुरू किया था. महज 19 दिनों में उनके चैनल को 90 हजार से अधिक दर्शक मिल चुके हैं.

भारत और बांग्‍लादेश के बीच वर्ल्‍ड कप मैच में भी भज्‍जी ने सटीक आकलन किया था. उन्‍होंने पहले ही बता दिया था कि बांग्‍लादेश के खिलाफ प्‍लेइंग इलेवन में कौन-कौन खिलाड़ी खेल सकते हैं. उन्‍होंने पहले ही साफ कर दिया था कि जाधव और कुलदीप यादव की छुट्टी होने वाली है और उनकी जगह कार्तिक और भुवी को टीम में जगह मिल सकती है.

https://www.youtube.com/watch?v=DXWkiR1C2xU?start=27

हालांकि वो कुलदीप को बांग्‍लादेश के खिलाफ टीम में शामिल किये जाने के पक्ष में दिखाई दिये. उन्‍होंने भारत और बांग्‍लादेश का मैच बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद की है. हालांकि उन्‍होंने भारत को बांग्‍लादेश के खिलाफ शतर्क रहने की चेतावनी दी है. उन्‍होंने आगाह किया है कि यही वो टीम है जो बड़े मुकाबलों में उलटफेर के लिए जानी जाती है.