वर्ल्‍ड कप में धूम मचा रही सचिन, वीरु, गांगुली और लक्ष्‍मण की चौकड़ी

नयी दिल्‍ली : वर्ल्‍ड कप अब अपने आखिरी दौर पर है. लीग मैच के बाद अब सेमीफाइनल का रोमांच बढ़े वाला है. हालांकि अभी तक ऑस्‍ट्रेलिया ही एक मात्र टीम है जो सेमीफाइन में अपना स्‍थान पक्‍का कर लिया है. बाकी तीन टीमों के लिए जंग अभी जारी है.... इंग्‍लैंड से हारकर टीम इंडिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 5:13 PM

नयी दिल्‍ली : वर्ल्‍ड कप अब अपने आखिरी दौर पर है. लीग मैच के बाद अब सेमीफाइनल का रोमांच बढ़े वाला है. हालांकि अभी तक ऑस्‍ट्रेलिया ही एक मात्र टीम है जो सेमीफाइन में अपना स्‍थान पक्‍का कर लिया है. बाकी तीन टीमों के लिए जंग अभी जारी है.

इंग्‍लैंड से हारकर टीम इंडिया के लिए भी सेमीफाइनल की राह आसान नहीं रही है. उसे अगले दो मैचों में कम से कम एक में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है. जिन दो टीमों के खिलाफ टीम इंडिया को खेलना है उसमें बांग्‍लादेश और श्रीलंका शामिल है. बांग्‍लादेश को हमेशा से बड़े मुकाबलों में उलटफेर के लिए जाना जाता है.

वर्ल्‍ड कप में मैदान के अंदर वॉर्नर और शाकिब जैसे खिलाड़ी धूम मचा रहे हैं, तो मैदान के बाहर कई पूर्व क्रिकेटर भी जमकर वर्ल्‍डकप के मजे ले रहे हैं. इसमें टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटरों की जोड़ी सबसे आगे है.

सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वीवी एस लक्ष्‍मण और सौरव गांगुली वर्ल्‍ड कप में ड्रेसिंग रूम में तो नहीं हैं, लेकिन कमेंट्री करते हुए ये जमकर क्रिकेट का मजा ले रहे हैं. कमेंट्री के साथ-साथ ये सोशल मीडिया पर भी अपनी तसवीरें शेयर करने से पीछे नहीं रहते. वीरु ने भी सचिन,लक्ष्‍मण और गांगुली के साथ एक शानदार सेल्‍फी सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा, V-GST. वहीं सचिन ने भी वही तसवीर को शेयर किया और लिखा, ड्रेसिंग रूम से कमेंट्री बॉक्‍स तक, हमलोग एक साथ.