वर्ल्‍ड कप में श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराया तो, देश में सड़कों पर पटाखे जलाकर मनाया गया जश्‍न

कोलंबो : इंग्लैंड पर विश्व कप की शानदार जीत के बाद श्रीलंका में सड़कों पर पटाखे जलाकर जश्न मनाया गया और अखबार के मुख्य पन्नों पर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की काफी प्रशंसा की गयी. राजधानी कोलंबो में और पूरे देश में लोगों ने जश्न मनाया क्योंकि श्रीलंका ने इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर 20 रन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2019 4:22 PM

कोलंबो : इंग्लैंड पर विश्व कप की शानदार जीत के बाद श्रीलंका में सड़कों पर पटाखे जलाकर जश्न मनाया गया और अखबार के मुख्य पन्नों पर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की काफी प्रशंसा की गयी.

राजधानी कोलंबो में और पूरे देश में लोगों ने जश्न मनाया क्योंकि श्रीलंका ने इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर 20 रन से मात दी और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रखीं.स्थानीय अखबार डेली मिरर और आईलैंड डेली ने टीम की प्रशंसा की. अखबारों में बड़े अक्षरों में शीर्षक लिखे गये. राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने राष्ट्रीय टीम के प्रतिस्पर्धी जज्बे का स्वागत किया तो प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने टीम को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version