CWC 2019 : एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया

साउथम्पटन : तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद जो रूट दूसरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने विश्व कप के मैच में वेस्टइंडीज को शुक्रवार को आठ विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट में अब तक मिली एकमात्र जीत में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बाउंसर्स से परेशान किया था. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 14, 2019 3:16 PM

साउथम्पटन : तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद जो रूट दूसरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने विश्व कप के मैच में वेस्टइंडीज को शुक्रवार को आठ विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट में अब तक मिली एकमात्र जीत में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बाउंसर्स से परेशान किया था. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने आज वही नुस्खा उस पर आजमाते हुए पूरी पारी को 44.4 ओवर में 212 रन पर समेट दिया. इंग्लैंड ने मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए 33.1 ओवर में जीत हासिल कर ली.

रूट 94 गेंद में 11 चौकों की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद रहे. यह उनका 16वां एक दिवसीय शतक और इस टूर्नामेंट का दूसरा शतक है. इससे पहले वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन (63) ने वेस्टइंडीज के लिए पहला अर्धशतक जमाया. युवा पूरन (63) और शिमरोन हेटमायेर (39) ने अगर चौथे विकेट के लिए 89 रन नहीं जोड़े होते तो वेस्टइंडीज का स्कोर 200 रन के पार भी नहीं होता. युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाये.

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. आर्चर के अलावा मार्क वुड ने 18 रन देकर तीन विकेट लिये. जबकि, क्रिस वोक्स ने 16 और लियाम प्लंकेट ने 30 रन देकर एक-एक विकेट लिये. ऐसे में जबकि संयम के साथ एक छोर पकड़कर खेलने की जरूरत थी, क्रिस गेल (36) और आंद्रे रसेल (21) आक्रामक शॉट लगाने के चक्कर में अपने विकेट गंवा बैठे.

स्विंग लेती गेंद की टाइमिंग भांपने में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज चूक कर गये. शाइ होप (11) हो या गेल, सभी कैरेबियाई बल्लेबाजों को परेशानी पेश आयी. एविन लुईस (0) पहले भी वोक्स के यार्कर का शिकार हो चुके थे. गेल ने परेशान होकर वोक्स की गेंद पर पुल शॉट खेला लेकिन वुड ने कैच लपकने के प्रयास में जमीन को छू लिया. गेल ने वोक्स को छक्का लगाया और कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके. वह प्लंकेट की गेंद पर जानी बेयरस्टा को कैच देकर लौटे. वुड ने होप को पगबाधा आउट किया.

अंपायर ने पहले उसे नॉट आउट करार दिया था लेकिन इंग्लैंड के रिव्यू लेने पर फैसला बदल गया. पूरन और हेटमायेर ने रनगति बढ़ाने की कोशिश की. इस साझेदारी को जो रूट ने तोड़ा. जिन्होंने हेटमायेर का रिटर्न कैच लपका. कैरेबियाई कप्तान जैसन होल्डर (नौ) भी उसी अंदाज में आउट हुए. रसेल को आते ही जीवनदान मिला जिसके बाद उन्होंने दो छक्के जड़े लेकिन वुड को बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पवेलियन लौट गये.

कम स्कोर बनाने के बाद वेस्टइंडीज को शुरूआती विकेट जल्दी लेने चाहिए थे लेकिन सलामी बल्लेबाज रूट और जानी बेयरस्टा (45) ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े. इस साझेदारी को कार्लोस ब्रेथवेट ने तोड़ा जब बेयरस्टा ने शेनोन गैब्रियल को कैच थमाया. तीसरे नंबर पर आये क्रिस वोक्स ने रूट के साथ 104 रन की साझेदारी की जिसमें उनका योगदान 40 रन का था. इस जीत के बाद अब इंग्लैंड छह अंक लेकर न्यूजीलैंड से एक अंक पीछे अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है.

Next Article

Exit mobile version