इंग्लैंड से ब्लू-ऑरेंज जर्सी में खेलेगी टीम इंडिया

पूरी नारंगी या आधी नीली व आधी नारंगी रंग की हो सकती है टीम इंडिया की जर्सी रांची : फुटबॉल में अकसर आपने टीमों को दो अलग-अलग जर्सी (होम और अवे) में खेलते देखा होगा. अब क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 को रोचक बनाने के लिए आइसीसी भी ऐसा ही प्रयोग करने जा रहा है. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2019 5:20 AM
पूरी नारंगी या आधी नीली व आधी नारंगी रंग की हो सकती है टीम इंडिया की जर्सी
रांची : फुटबॉल में अकसर आपने टीमों को दो अलग-अलग जर्सी (होम और अवे) में खेलते देखा होगा. अब क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 को रोचक बनाने के लिए आइसीसी भी ऐसा ही प्रयोग करने जा रहा है. इसमें हर टीम के लिए अल्टरनेटिव जर्सी पहनने की योजना बनायी गयी है.
इस टूर्नामेंट में चार ऐसी टीमें (भारत, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और श्रीलंका) हैं, जिनकी जर्सी ब्लू है. नियमों के मुताबिक आइसीसी टूर्नामेंट में खेलने वाली टीम को दो किट की जरूरत होगी. हालांकि ये नियम मेजबान टीम पर लागू नहीं होगा.
ऐसे में भारतीय टीम के प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है कि मेन इन ब्लू आखिर किस रंग की जर्सी में नजर आयेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो टीम इंडिया विश्व कप के कुछ मैचों में नारंगी या नीली/नारंगी रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर उतर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस विश्व कप के लिए टीम इंडिया की जो जर्सी सामने आयी है, वो पीछे की साइड से बिल्कुल ही नारंगी रंग में नजर आ रही है, लेकिन जर्सी के आगे का रंग सामने नहीं आया है. माना जा रहा कि भारतीय टीम यह जर्सी इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पहन सकती है.
जर्सी को लेकर सूत्रों का कहना है कि ये देश के बाहर पहनकर खेले जाने वाली (अवे जर्सी ऑफ टीम इंडिया) टीम इंडिया की जर्सी नहीं है. इसे टीम इंडिया सिर्फ विश्व कप में पहन सकती है, क्योंकि अन्य तीन टीमों के जर्सी का रंग भी नीला है. इसलिए भारतीय टीम नारंगी रंग की जर्सी पहन इन टीमों के खिलाफ मैदान में उतर सकती है.