वर्ल्‍ड कप से पहले इंग्लैंड के लिए खुशखबरी, चोट से उबरे तेज गेंदबाज वुड

लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया. टीम के प्रवक्ता ने सोमवार को यहां उनके फिट होने की जानकारी दी. डरहम के बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज का पैर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को अभ्यास मैच के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 27, 2019 4:38 PM

लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया. टीम के प्रवक्ता ने सोमवार को यहां उनके फिट होने की जानकारी दी.

डरहम के बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज का पैर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गया था. अस्पताल में जांच के बाद 29 साल के इस तेज गेंदबाज को ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व कप के पहले मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया.

वुड्स को हाल के दिनों में इंग्लैंड का सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है और वह पहले भी चोट से परेशान होते रहे है. लंबे चलने वाले विश्व कप से पहले चोट से बचने के लिए उन्होंने सत्र की शुरुआत से अब तक महज 13.1 ओवर की गेंदबाजी की है.

Next Article

Exit mobile version