सचिन ने कहा, मैं भी चाहता हूं कि मेरा बेटा अच्छा प्रदर्शन करे, लेकिन मैं उसे शार्टकट की सलाह नहीं दूंगा

मुंबई : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि उन्होंने अपने कैरियर में कभी ‘शार्टकट ‘ नहीं लेने की अपने पिता की सलाह पर हमेशा अमल किया और अब यही सलाह उन्होंने अपने बेटे को दी है. सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में टी20 मुंबई लीग खेला जिसमें बल्ले और गेंद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 27, 2019 12:23 PM

मुंबई : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि उन्होंने अपने कैरियर में कभी ‘शार्टकट ‘ नहीं लेने की अपने पिता की सलाह पर हमेशा अमल किया और अब यही सलाह उन्होंने अपने बेटे को दी है. सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में टी20 मुंबई लीग खेला जिसमें बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया. उसे आकाश टाइगर मुंबई पश्चिम उपनगर टीम ने पांच लाख रूपये में खरीदा था.

उसने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम पर सेमीफाइनल भी खेला. यह पूछने पर कि क्या वह अपने बेटे को दबाव का सामना करने के लिए कोई सीख देते हैं, सचिन तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ मैंने कभी उस पर किसी चीज के लिए दबाव नहीं डाला. मैंने उस पर क्रिकेट खेलने का दबाव नहीं बनाया. वह पहले फुटबाल खेलता था , फिर शतरंज और अब क्रिकेट खेलने लगा.’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैंने उससे यही कहा कि जीवन में जो भी करो, शार्टकट मत लेना. मेरे पिता (रमेश तेंदुलकर) ने भी मुझे यही कहा था और मैंने अर्जुन से यही कहा. तुम्हें मेहनत करनी पड़ेगी और फिर तुम पर निर्भर करता है कि कहां तक जाते हो . ‘ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि दूसरे माता पिता की तरह वह भी चाहते हैं कि उनका बेटा अच्छा प्रदर्शन करे.

Next Article

Exit mobile version