WC 2019 : संगकारा ने विश्व कप के लिए श्रीलंका की तैयारियों की आलोचना की

लंदन : दिग्गज क्रिकेट कुमार संगकारा ने उम्मीद जतायी कि श्रीलंकाई टीम विश्व कप के लिए अपनी अव्यवस्थित तैयारियों से उबरकर अनुभवहीन कप्तान दिमुथ करूणारत्ने की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन करेगी. अगले सप्ताह से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप के लिए यहां पहुंचने से पहले 1996 की विजेता टीम पिछले नौ में से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 24, 2019 6:45 PM

लंदन : दिग्गज क्रिकेट कुमार संगकारा ने उम्मीद जतायी कि श्रीलंकाई टीम विश्व कप के लिए अपनी अव्यवस्थित तैयारियों से उबरकर अनुभवहीन कप्तान दिमुथ करूणारत्ने की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन करेगी. अगले सप्ताह से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप के लिए यहां पहुंचने से पहले 1996 की विजेता टीम पिछले नौ में से आठ एकदिवसीय मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम को जीत भी मिली तो स्काटलैंड के खिलाफ जिसने विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं किया है.

श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘टीम के चयन और खिलाड़ियों को लगातार मौके देने के मामले में यह काफी अव्यवस्थित रहा. ये ऐसी चीजें हैं जो आत्मविश्वास के लिए जरूरी है.’ क्रिकेट के महानतम विकेटकीपर बल्लेबाजों मे शुमार संगकारा 2007 और 2011 में विश्व कप की उपविजेता रही श्रीलंकाई टीम के सदस्य रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘अगर टीम में लगातार बदलाव होता तो आप टीम की योजना को अमली जामा पहनाने की जगह हमेशा अपनी जगह पक्की करने के बारे में सोचते हैं. मुझे लगता है यह बड़ी समस्या है.’

Next Article

Exit mobile version