वर्ल्‍डकप क्रिकेट : स्‍टुअर्ट ब्राड ने कहा, इंग्लैंड के पास विश्व विजेता बनने का मौका

लंदन : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने कहा कि उनकी टीम के पास 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के खिताब को जीतने का सुनहरा मौका है. देश के लिए 121 एकदिवसीय मैच खेलने वाले इस गेंदबाज का मानना है कि जेसन राय, जानी बेयरस्टा, जो रूट, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 10, 2019 4:24 PM

लंदन : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने कहा कि उनकी टीम के पास 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के खिताब को जीतने का सुनहरा मौका है. देश के लिए 121 एकदिवसीय मैच खेलने वाले इस गेंदबाज का मानना है कि जेसन राय, जानी बेयरस्टा, जो रूट, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और मोईन अली जैसे खिलाड़यों के कारण सीमित ओवर के प्रारूप में यह अब तक की इंग्लैंड की सबसे मजबूत टीम है.

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘पुरूष टीम के लिए 50 ओवर के विश्व कप में जीत दर्ज करने का यह सर्वश्रेष्ठ मौका होगा.’ उन्होंने कहा, ‘इस टीम में जिस स्तर के खिलाड़ी है वैसे मैंने किसी भी इंग्लैंड की टीम में नहीं देखे. खासकर बल्लेबाजी में, शीर्ष के सात बल्लेबाज.’

इंग्लैंड की टीम अब तक एकदिवसीय विश्व कप के खिताब को जीतने में नाकाम रही है. आईसीसी ट्रॉफी के नाम पर टीम के पास सिर्फ टी-20 विश्व कप (2010) का खिताब है.

Next Article

Exit mobile version