रोहित शर्मा बने टी20 में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 8वें बल्‍लेबाज

नयी दिल्ली : रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के आठवें और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को यहां खेले गये आईपीएल मैच में यह उपलब्धि हासिल की. अपना 307वां टी20 मैच खेल रहे रोहित को इस मुकाम पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 18, 2019 10:07 PM

नयी दिल्ली : रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के आठवें और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को यहां खेले गये आईपीएल मैच में यह उपलब्धि हासिल की.

अपना 307वां टी20 मैच खेल रहे रोहित को इस मुकाम पर पहुंचने के लिये इस मैच से पहले 12 रन की दरकार थी. उन्होंने क्रिस मौरिस पर चौका लगाकर 8000 रन पूरे किये. रोहित ने इनमें से 4716 रन आईपीएल में बनाये हैं.

आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कोहली और रैना दोनों रोहित से आगे हैं. रोहित से पहले भारत की तरफ से सुरेश रैना (8216 रन) और विराट कोहली (8183 रन) ने टी20 में 8000 रन पूरे किये थे.

क्रिस गेल ने टी20 में सर्वाधिक 12670 रन बनाये हैं. उनके बाद ब्रैंडन मैकुलम (9922 रन), ब्रैंडन मैकुलम (9222 रन), शोएब मलिक (8701 रन) और डेविड वार्नर (8561 रन) का नंबर आता है.

Next Article

Exit mobile version