दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप टीम घोषित, अनुभवी हाशिम अमला को मिली जगह

केप टाउन : अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला को 30 मई से ब्रिटेन में शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए गुरुवार को चुनी गयी दक्षिण अफ्रीका की टीम में युवा रीजा हेंड्रिक्स की जगह टीम में शामिल किया गया. अमला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों में 18,000 से ज्यादा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 18, 2019 6:11 PM

केप टाउन : अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला को 30 मई से ब्रिटेन में शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए गुरुवार को चुनी गयी दक्षिण अफ्रीका की टीम में युवा रीजा हेंड्रिक्स की जगह टीम में शामिल किया गया.

अमला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों में 18,000 से ज्यादा रन बनाये हैं, लेकिन खराब फार्म के कारण वह टीम से बाहर थे. चयनकर्ताओं ने हालांकि 18 एकदिवसीय खेलने वाले हेंड्रिक्स की जगह 36 साल के इस अनुभवी खिलाड़ी पर भरोसा जताया.

फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली इस टीम में और कोई चौंकाने वाला नाम नहीं है. टीम के पास डेल स्टेन, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिच नोर्टजे के रूप में शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है तो वहीं इमरान ताहिर और तबरेज शम्सी स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे.

इसे भी पढ़ें…

श्रीलंका की वर्ल्‍डकप टीम घोषित, 4 साल बाद मलिंगा की वनडे में वापसी

पन्द्रह सदस्यीय टीम में हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर एंडिले फेहलुकवायो और ड्वेन प्रिटोरियस को चुना गया है. क्विंटन डि काक एकमात्र विशेषज्ञ विकेटकीपर है जबकि उनकी अनुपस्थिति में डेविड मिलर यह भूमिका निभाएंगे.

टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डि काक, जेपी डुमिनी, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनिच नॉर्टजे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर, रासी वान डेर डुस्सेन.

इसे भी पढ़ें…

आईसीसी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट के पूर्व प्रमुख रोसेयू को श्रृद्धांजलि दी

Next Article

Exit mobile version