विश्वकप टीम में चयन के बाद खुश हैं युजवेंद्र चहल, कहा फिलहाल आईपीएल पर फोकस

मुंबई : अपना पहला विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित युजवेंद्र चहल ने कहा कि फिलहाल उनका फोकस आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के अभियान को ढर्रे पर लाने पर है. चहल को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जो 30 मई से इंग्लैंड में विश्व कप खेलेगी. हरियाणा के इस लेग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 16, 2019 12:31 PM

मुंबई : अपना पहला विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित युजवेंद्र चहल ने कहा कि फिलहाल उनका फोकस आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के अभियान को ढर्रे पर लाने पर है. चहल को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जो 30 मई से इंग्लैंड में विश्व कप खेलेगी.

हरियाणा के इस लेग स्पिनर ने कहा ,‘‘ विश्व कप में एक महीना है और मैं अभी भी आरसीबी के लिए खेल रहा हूं.मेरी नजरें अगले सात मैचों पर है .’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरा पहला विश्व कप है और मैं काफी उत्साहित हूं. हर कोई विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है तो मैं उत्साहित हूं. ‘

मुंबई इंडियंस के हाथों कल मिली हार के लिए उन्होंने किसी एक पर ठीकरा फोड़ने से इनकार करते हुए कहा कि यह टीम का खेल है. उन्होंने कहा ,‘‘ आप किसी एक गेंदबाज को दोषी नहीं ठहरा सकते. यह टीम का खेल है. यदि हम हारे हैं तो मैं गेंदबाज होने के नाते उस हार को स्वीकार करता हूं .’

Next Article

Exit mobile version