नमाज पढ़ने बस से पूरी बांग्लादेशी टीम पहुंची थी मस्जिद, गोलीबारी के बाद इस रास्ते से भागे खिलाड़ी, देखें VIDEO

क्राइस्टचर्च : क्राइस्टचर्च की एक मस्जिद में शुक्रवार को गोलीबारी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम बाल-बाल बच गयी. बांग्लादेश क्रिकेट टीम भी शनिवार से क्राइस्टचर्च में होने वाले टेस्ट मैच के लिए यहां है. टीम के सदस्य गोलीबारी से सुरक्षित बच गये.... ईएसपीएन क्रिकइंफो के रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि टीम के सदस्य मस्जिद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 9:11 AM

क्राइस्टचर्च : क्राइस्टचर्च की एक मस्जिद में शुक्रवार को गोलीबारी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम बाल-बाल बच गयी. बांग्लादेश क्रिकेट टीम भी शनिवार से क्राइस्टचर्च में होने वाले टेस्ट मैच के लिए यहां है. टीम के सदस्य गोलीबारी से सुरक्षित बच गये.

ईएसपीएन क्रिकइंफो के रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि टीम के सदस्य मस्जिद से बच निकले. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वे हेग्ले पार्क से ओवल की ओर भागे.’

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल यूनुस ने बताया कि पूरी टीम को बस में बिठाकर मस्जिद लाया गया था और जब गोलीबारी हुई, तब टीम मस्जिद में प्रवेश करने ही वाली थी. उन्होंने एएफपी से कहा, ‘‘वे सुरक्षित हैं, लेकिन वे सदमे में हैं. हमने टीम से होटल में रहने को कहा है.’

खिलाड़ी तमीम इकबाल ने ट्वीट किया कि यह ‘‘डरावना अनुभव’ था और हमलावर गोलीबारी कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘पूरी टीम गोलीबारी से बच गयी. डराने वाला अनुभव था और कृपया हमारे लिए प्रार्थना कीजिए.’