नेहरा ने पंत को ”मैच विनर”, रोहित की तरह ”हिटमैन” बताया – वर्ल्‍ड कप के लिए बेहतरीन खिलाड़ी बताया

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि मैच विनर, बैकअप सलामी बल्लेबाज और रोहित शर्मा की तरह छक्के मारने में सक्षम होने के कारण ऋषभ पंत भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने के हकदार हैं. सोनेट क्लब के साथ जुड़ने के बाद से दिल्ली और अंतरराष्टूीय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 14, 2019 7:04 PM

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि मैच विनर, बैकअप सलामी बल्लेबाज और रोहित शर्मा की तरह छक्के मारने में सक्षम होने के कारण ऋषभ पंत भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने के हकदार हैं.

सोनेट क्लब के साथ जुड़ने के बाद से दिल्ली और अंतरराष्टूीय क्रिकेट में पंत की प्रगति पर नजर रखने वाले नेहरा ने इस युवा खिलाड़ी को विश्व कप की अंतिम एकादश में शामिल करने के पांच कारण बताये.

नेहरा ने कहा, एक टीम में हमेशा योगदान देने वाले खिलाड़ी होते हैं, लेकिन विश्व कप जैसी बड़ी प्रतियोगिता में आपको एक्स फेक्टर वाले खिलाड़ियों की जरूरत होती है. ऋषभ पंत सिर्फ योगदान देने वाला खिलाड़ी नहीं है बल्कि वह मैच विजेता है जिसे विश्व कप के लिए टीम में चुना जाना चाहिए.

विश्व कप 2011 में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे नेहरा का मानना है कि पंत को चुनने के तीन से चार विशिष्ट कारण है. उन्होंने कहा, अगर आप भारत के बल्लेबाजी क्रम को देखो तो शिखर (धवन) के अलावा शीर्ष सात में बायें हाथ का कोई और बल्लेबाज नहीं है.

दायें और बायें हाथ के संयोजन के साथ आपको विविधता की जरूरत होती है जहां ऋषभ फिट बैठता है. इक्कीस साल का पंत बायें हाथ का बल्लेबाज है और इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली शृंखला में शतक जड़ चुका है. दक्षिण अफ्रीका में 2003 में विश्व कप फाइनल में खेलने वाले नेहरा ने कहा, दूसरी बात, ऋषभ पहले से सातवें नंबर तक किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है और विराट (कोहली) भी और टीम प्रबंधन उसका इस्तेमाल लचीलेपन के लिए कर सकता है.

नेहरा ने जो तीसरा कारण बताया वह यह है कि पंत शुरुआत से ही आसानी से छक्के मारने में सक्षम है. इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि निडर रवैया दबाव के हालात में फायदेमंद साबित होता है. उन्होंने कहा, अगर बिना किसी मशक्कत के छक्के मारने का सवाल है तो ऋषभ बड़े शाट खेलने की अपनी क्षमता के कारण सिर्फ रोहित शर्मा से पीछे है. भारत को विश्व कप में इसकी जरूरत पड़ेगी.

नेहरा का साथ ही मानना है कि पंत ने अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता दिखाई है. उन्होंने कहा, बिना किसी को अपमानित किये, इस टीम में तीन स्पष्ट मैच विजेता हैं और वे विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह हैं. मेरी नजर में चौथा मैच विजेता ऋषभ पंत होने वाला है. नेहरा ने कहा, अंबाती रायुडू, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन वे सभी एक जैसे हैं. आपको एक्स फेक्टर की जरूरत होती है जो इस लड़के के पास है.

यह पूछने पर कि क्या कार्तिक जैसे अनुभवी फिनिशर की पंत के लिए अनदेखी की जा सकती है, नेहरा ने कहा कि दोनों खिलाड़ी टीम में जगह बना सकते हैं. उन्होंने कहा, जैसा कि मैंने पहले कहा, ऋषभ आपका तीसरा सलामी बल्लेबाज हो सकता है इसलिए कार्तिक मध्यक्रम में खेल सकता है. पंद्रह सदस्यीय टीम में तीन विकेटकीपरों को शामिल करने के सवाल पर नेहरा ने कहा कि पंत और कार्तिक को दूसरे और तीसरे विकेटकीपर के रूप में देखना गलत है.

Next Article

Exit mobile version