रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम विदर्भ को मिलेगा तीन करोड़ रुपये का इनाम

मुंबई : विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली अपनी टीम को तीन करोड़ रुपये की नकद पुरस्कार राशि देने की घोषणा की.... विदर्भ की टीम ने गुरुवार को अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए सौराष्ट्र को हराकर लगातार दूसरे साल रणजी खिताब अपने नाम किया. वीसीए अध्यक्ष आनंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 9:32 PM

मुंबई : विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली अपनी टीम को तीन करोड़ रुपये की नकद पुरस्कार राशि देने की घोषणा की.

विदर्भ की टीम ने गुरुवार को अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए सौराष्ट्र को हराकर लगातार दूसरे साल रणजी खिताब अपने नाम किया. वीसीए अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बताया, भारतीय क्रिकेट बोर्ड दो करोड़ रुपये (इनामी राशि के रूप में) देगा और हम (वीसीए) तीन करोड़ रुपये अतिरिक्त देंगे (टीम को).

इसे भी पढ़ें…

विदर्भ लगातार दूसरी बार बना रणजी ट्रॉफी चैंपियन, फाइनल में सौराष्ट्र को हराया

जायसवाल ने कहा कि 12 फरवरी से शहर में होने वाले ईरानी ट्रॉफी मैच को देखते हुए वीसीए ने रणजी ट्रॉफी की सफलता के जश्न को ‘स्थगित’ कर दिया है. वीसीए प्रमुख ने कहा, हम सम्मान समारोह की तारीख तय करेंगे और इस कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को इनामी राशि दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें…

रणजी ट्रॉफी फाइनल का खिताब जीतने के बाद कोच पंडित ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में विदर्भ सिर्फ छठी टीम है जो अपने खिताब का बचाव करने में सफल रही है. इससे पहले मुंबई, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और दिल्ली लगातार दो खिताब जीत चुके हैं.

इसे भी पढ़ें…

विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा उथल-पुथल, गेंदबाजी कोच ने दिया इस्तीफा