महेंद्र सिंह धौनी ने ODI में पूरे किये 10 हजार रन, पांचवें दस हजारी बने

सिडनी : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज वनडे क्रिकेट में दस हजार रन पूरे कर लिये. धौनी ने आज यह रिकॉर्ड अपना खाता खोलते ही बना लिया. आज धौनी इंटरनेशल क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन गये हैं. धौनी ने 332 एकदिवसीय मैच खेलकर 10,173 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 12, 2019 5:00 PM


सिडनी :
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज वनडे क्रिकेट में दस हजार रन पूरे कर लिये. धौनी ने आज यह रिकॉर्ड अपना खाता खोलते ही बना लिया. आज धौनी इंटरनेशल क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन गये हैं.

धौनी ने 332 एकदिवसीय मैच खेलकर 10,173 रन बनाये हैं. धौनी से पहले यह रिकॉर्ड जिन खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं, उनके नाम हैं सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली और राहुल द्रविड़. सचिन ने 452 पारियों में 18426 रन, सौरव ने 297 पारियों में 11221 रन, राहुल द्रविड़ ने 314 पारियों में 10768 रन, विराट कोहली ने 209 पारियों में 10235 रन बनाये हैं.

IND vs AUS, 1st ODI : आस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

धौनी ने यह मुकाम 279वीं पारी खेलते हुए हासिल किया है.ओडीआई के अतिरिक्त धौनी ने 90 टेस्ट खेलकर 4,876 रन बनाये हैं, जबकि 93 टी-20 खेलकर 1,487 रन बनाये हैं.

Next Article

Exit mobile version