ऋषभ पंत ने की महेंद्र सिंह धौनी की जमकर तारीफ, कहा वे देश के नायक

पर्थ : भारतीय क्रिकेट टीम के नये स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धौनी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने धौनी को ‘देश का नायक’ करार दिया है. पंत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 11 कैच लेकर किसी विकेटकीपर के एक टेस्ट में सर्वाधिक कैच के विश्व रिकार्ड की बराबरी की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2018 12:13 PM


पर्थ :
भारतीय क्रिकेट टीम के नये स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धौनी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने धौनी को ‘देश का नायक’ करार दिया है. पंत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 11 कैच लेकर किसी विकेटकीपर के एक टेस्ट में सर्वाधिक कैच के विश्व रिकार्ड की बराबरी की है.

उन्होंने इंग्लैंड के जैक रसेल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के रिकार्ड की बराबरी की. इस बीच पंत ने ऋद्धिमान साहा के दस कैच के रिकार्ड को तोड़ा. आस्ट्रेलिया की पहली पारी में छह कैच लेकर धौनी के रिकार्ड की बराबरी करने वाले पंत ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ‘ धौनी देश का नायक है.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक इंसान और एक क्रिकेटर के रूप में उनसे काफी कुछ सीखा है. जब भी वह आसपास होते हैं तो मैं एक व्यक्ति के तौर पर खुद को आत्मविश्वास से भरा पाता हूं.

अगर मुझे कोई भी परेशानी होती है तो उसे मैं उनसे साझा करता हूं और वह तुरंत ही उसका समाधान बता देते हैं.’ पंत ने कहा, ‘‘विकेटकीपर और खिलाड़ी के रूप में उन्होंने मुझे यहां (एडीलेड) जैसी दबाव की परिस्थितियों में धीरज बनाये रखना सिखाया. आपको शांतचित रहकर अपना शत प्रतिशत देना होता है. ‘ अपने रिकार्ड के बारे में पंत ने कहा, ‘मैंने कभी रिकार्ड के बारे में नहीं सोचा लेकिन अपने नाम के आगे कुछ कैच लिखवाना अच्छा है. उपलब्धि हासिल करना अच्छा है लेकिन मैं इस बारे में अधिक नहीं सोच रहा हूं.’

Next Article

Exit mobile version