भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच तीसरा अनधिकृत टेस्ट ड्रा

वांगारेइ (न्यूजीलैंड) : बारिश ने एक बार फिर मैच का मचा खराब कर दिया है,भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच तीसरे अनधिकृत टेस्ट के चौथे और आखिरी दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी जिससे मैच ड्रा रहा. पिछले दोनों मैच भी ड्रा रहे थे.... आर समर्थ (27) और अंकित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 1:11 PM

वांगारेइ (न्यूजीलैंड) : बारिश ने एक बार फिर मैच का मचा खराब कर दिया है,भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच तीसरे अनधिकृत टेस्ट के चौथे और आखिरी दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी जिससे मैच ड्रा रहा. पिछले दोनों मैच भी ड्रा रहे थे.

आर समर्थ (27) और अंकित बावने (पांच) रविवार को उस समय क्रीज पर थे जब भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 38 रन बना लिये थे. सोमवार को लगातार हो रही बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. इससे पहले कैम फ्लेचर ने 103 रन बनाकर न्यूजीलैंड ए को पहली पारी में 75 रन की बढत दिलाई.

भारत के पहली पारी के 323 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ए ने 398 रन बनाये थे. कृष्णप्पा गौतम ने छह विकेट लिये. भारत अब तीन अनधिकृत वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा जो सात दिसंबर को माउंट माउंगानुइ में शुरू होगी.