रणजी ट्रॉफी : अजय यादव ने लिये तीन विकेट, झारखंड ने 92 रन पर गंवाये पांच विकेट, वरुण एरॉन ने राजस्थान को 100 पर समेटा

रांची : पूर्व कप्तान तेज गेंदबाज वरुण एरॉन के पांच विकेट की मदद से झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी के मैच के पहले दिन मंगलवार को राजस्थान को पहली पारी में 100 रन पर आउट करके जवाब में पांच विकेट खोकर 92 रन बना लिये हैं और वह पहली पारी में बढ़त लेने से सिर्फ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2018 6:03 AM
रांची : पूर्व कप्तान तेज गेंदबाज वरुण एरॉन के पांच विकेट की मदद से झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी के मैच के पहले दिन मंगलवार को राजस्थान को पहली पारी में 100 रन पर आउट करके जवाब में पांच विकेट खोकर 92 रन बना लिये हैं और वह पहली पारी में बढ़त लेने से सिर्फ आठ रन दूर है. जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय इशांक जग्गी ने नाबाद 44 रन बना कर मोर्चा संभाल रखा है.
इससे पूर्व झारखंड की पारी की शुरुआत भी बेहद खराब रही और उसने पहला विकेट आठ रन पर गंवा दिया. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये. पांचवें विकेट के लिए इशांक जग्गी और विराट सिंह (18) ने 58 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा.
इससे पहले एरॉन ने 12 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट लिये, जिससे राजस्थान की टीम में कोई साझेदारी बन ही नहीं सकी. उसका पहला विकेट दूसरी ही गेंद पर गिरा और इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे.
राजेश बिश्नोई ने 43 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाये, लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. झारखंड की ओर से वरुण एरॉन (22 रन देकर पांच विकेट) के अलावा अजय यादव दूसरे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट लिये. राहुल शुक्ला और अनुकूल रॉय को एक-एक विकेट मिला.
संक्षिप्त स्कोर
राजस्थान : 42.2 ओवर में 100 रन (महिपाल लोमरोर 20, अशोक मनेरिया 16, राजेश बिश्नोई 33, वरुण एरॉन 22/5, अजय यादव 35/3). झारखंड : 32.4 ओवर में 5/92 रन (इशांक जग्गी 44*, विराट सिंह 18, टीएम उल हक 29/4)

Next Article

Exit mobile version