शिखर धवन ने ट्‌वीट कर बेटे ‘इजहान’ के लिए सानिया मिर्जा और शोएब मलिक को दी बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम के ‘गब्बर’ शिखर धवन ने आज ट्‌वीट करके सानिया मिर्जा और शोएब मलिक को उनके बेटे इजहान के लिए बधाई दी. शिखर के बधाई संदेश को सानिया मिर्जा ने तुरंत रिट्‌वीट किया और शिखर धवन को शुक्रिया कहा.... गौरतलब है कि 30 अक्तूबर को सानिया मिर्जा ने अपने बेटे को जन्म दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2018 1:49 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के ‘गब्बर’ शिखर धवन ने आज ट्‌वीट करके सानिया मिर्जा और शोएब मलिक को उनके बेटे इजहान के लिए बधाई दी. शिखर के बधाई संदेश को सानिया मिर्जा ने तुरंत रिट्‌वीट किया और शिखर धवन को शुक्रिया कहा.

गौरतलब है कि 30 अक्तूबर को सानिया मिर्जा ने अपने बेटे को जन्म दिया. इसकी जानकारी उनके पाकिस्तानी पति शोएब मलिक ने ट्‌वीट कर दिया था. कुछ ही दिन बाद सानिया के साथ ‘इजहान’ की पहली तसवीर वायरल हुई थी जिसमें वह मां सानिया की गोद में था, जब उसे लेकर सानिया अस्पताल से घर जा रही थीं.