सहवाग और किंग्स इलेवन पंजाब हुए अलग

नयी दिल्ली : वीरेंद्र सहवाग ने शनिवार को घोषणा की कि वह अगले आईपीएल चरण में किंग्स इलेवन पंजाब के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होंगे. पिछले तीन सत्र में वह टीम के मेंटर रहे थे.... न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हाज की जगह इस हफ्ते के शुरू में दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2018 9:43 PM

नयी दिल्ली : वीरेंद्र सहवाग ने शनिवार को घोषणा की कि वह अगले आईपीएल चरण में किंग्स इलेवन पंजाब के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होंगे. पिछले तीन सत्र में वह टीम के मेंटर रहे थे.

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हाज की जगह इस हफ्ते के शुरू में दो साल का अनुबंध दिया गया था जिसके बाद किंग्स इलेवन में सहवाग का भविष्य अस्पष्ट हो गया था.

सहवाग ने ट्वीट किया, सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए और किंग्स इलेवन पंजाब में दो सत्र में बतौर खिलाड़ी और तीन सत्र में बतौर मेंटर मैंने काफी अच्छा समय बिताया. किंग्स इलेवन पंजाब से मेरा जुड़ाव समाप्त हो गया है और मैं इसके लिये टीम का शुक्रगुजार हूं और टीम को शुभकामनायें देता हूं.