इस क्रिकेटर को लगी गेंद, सिर पकड़कर मैदान में ही गिर पड़ा फिर…

कोलंबो : श्रीलंका के क्रिकेटर पथम निसानका को खेल के मैदान में गंभीर चोट लगी हालांकि वे फिलहाल खतरे से बाहर है. इसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दी. बताया जा रहा है कि निसानका इंग्लैंड के खिलाफ बोर्ड XI का अभ्‍यास मैच खेल रहे थे जो श्रीलंका में चल रहा है.... निसानका शॉट लेग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2018 9:55 AM

कोलंबो : श्रीलंका के क्रिकेटर पथम निसानका को खेल के मैदान में गंभीर चोट लगी हालांकि वे फिलहाल खतरे से बाहर है. इसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दी. बताया जा रहा है कि निसानका इंग्लैंड के खिलाफ बोर्ड XI का अभ्‍यास मैच खेल रहे थे जो श्रीलंका में चल रहा है.

निसानका शॉट लेग पर फिल्डिंग कर रहे थे तभी जोस बटलर ने बॉल को पुल किया जो निसानका के सिर में जा लगी और वे मैदान में ही गिर पड़े. हालांकि वे हैलमेट पहने हुए थे फिर भी उन्हें ज्यादा चोट लगी. जैसे ही बॉल लगी वे अपना सिर पकड़कर मैदान में गिर पड़े.

ऐसे देख उन्हें फौरन ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया.