…तो ये है विराट कोहली के शानदार फार्म का राज

नयी दिल्ली : वर्तमान में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है. उन्होंने अपने शानदार फॉर्म का राज सोमवार को खोला और उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. कोहली ने अपने ट्विटर वॉल पर अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और लिखा- फोकस और मेहनत के दम पर कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 8:03 AM

नयी दिल्ली : वर्तमान में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है. उन्होंने अपने शानदार फॉर्म का राज सोमवार को खोला और उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. कोहली ने अपने ट्विटर वॉल पर अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और लिखा- फोकस और मेहनत के दम पर कुछ भी संभव है…आप काम करते रहें, खुद पर भरोसा रखें…आप सभी का दिन अच्छा रहे.

यहां चर्चा कर दें कि टेस्ट में 24 और वनडे में 35 शतक ठोक चुके विराट नये रिकार्ड्स की ओर लगातार बढ़ रहे हैं. उनकी कप्तानी में हाल में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया. अब ‘विराट की सेना’ मेहमान वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी.