एशिया कप : ये है टीम इंडिया के नये त्रिमूर्ति रोहित, धवन व कोहली, जिनके सामने बड़ा लक्ष्य भी पड़ जाता है बौना

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को आसान जीत मिली. इस जीत के हीरो थे रोहित शर्मा और शिखर धवन. दोनों ने शतकीय पारियां खेल कर लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. हालांकि यह पहला मौका नहीं. इसके पहले दक्षिण अफ्रीका दौरा हो या इंग्लैंड दौरा, इनका बल्ला चला है. रन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 25, 2018 5:58 AM
एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को आसान जीत मिली. इस जीत के हीरो थे रोहित शर्मा और शिखर धवन. दोनों ने शतकीय पारियां खेल कर लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. हालांकि यह पहला मौका नहीं. इसके पहले दक्षिण अफ्रीका दौरा हो या इंग्लैंड दौरा, इनका बल्ला चला है.
रन बरसाये हैं और भारत को जीत दिलायी है. हालांकि रोहित-धवन के अलावा इस वर्ष एक और बल्लेबाज भी चमका है और वह है कप्तान विराट कोहली. एशिया कप के दौरान टीम से बाहर हैं, पर कप्तान कोहली ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की है. यहीं कारण है कि इस वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें, तो ये तीनों टीम इंडिया के नये त्रिमूर्ति बन गये हैं, जो रन बरसा रहे हैं व अन्य कोसों दूर हैं.इस वर्ष 10 जीत में से सात भारत को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए मिली है
लक्ष्य भी बनाया आसान : 08 में से 07 मैच जीते
भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए इस वर्ष कुल 08 मैच खेले, जिनमें से 7 मैचों में जीत दर्ज की, सिर्फ इंग्लैंड से हार मिली.
लक्ष्य का पीछा करते टॉप-3 बल्लेबाज
बल्लेबाज रन शतक अर्धशतक
रोहित 433 2 2
विराट 362 2 1
धवन 344 1 1
गेंदबाजों को भी कम ही मिला है बल्लेबाजी का मौका : शर्दुल-3 मैच, 22 रन, चहल-13 मैच 12 रन, कुलदीप-13 मैच 10 रन, लोकेश-2 मैच, 9 रन , कौल-2 मैचस 1 रन, उमेश-2 मैच,एक रन

Next Article

Exit mobile version