पाकिस्‍तान के साथ भिड़ंत में घायल हुए पांड्या, स्ट्रेचर पर मैदान से लाए गये बाहर

दुबई : भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द होने के कारण बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप चरण के मैच के दौरान मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा. यह घटना पाकिस्तानी पारी के 18वें ओवर में घटी जब यह ऑलराउंडर अपना पांचवां ओवर कर रहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 19, 2018 7:23 PM

दुबई : भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द होने के कारण बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप चरण के मैच के दौरान मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा.

यह घटना पाकिस्तानी पारी के 18वें ओवर में घटी जब यह ऑलराउंडर अपना पांचवां ओवर कर रहा था. पांड्या को अपनी पांचवीं गेंद करने के बाद पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द महसूस हुआ और वह ज्यादा दर्द होने पर मैदान पर लेट गये. इसके बाद वह उठ नहीं पाये और उन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के लिये स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा.

बीसीसीआई मीडिया टीम ने बताया, हार्दिक पांड्या की पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द है. वह अभी खड़ा हो सकता है और चिकित्सा दल उनकी चोट का आकलन कर रहा है. उनकी जगह मनीष पांडे सबस्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर हैं.

पांड्या ने 4.5 ओवर में 24 रन दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. महेंद्र सिंह धौनी ने उनकी गेंद पर शोएब मलिक का कैच छोड़ा था. तब मलिक 26 रन पर खेल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version