एशिया कप में 19 सितंबर को भारत-पाकिस्‍तान भिड़ंत

मुंबई : 15 सितंबर से एशिया कप टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. भारत अपना पहला मैच 18 सितंबर को क्वालीफाईंग टीम के खिलाफ खेलेगा और उसके बाद अगले दिन 19 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा. इसके लिये भारतीय टीम का चयन एक सितंबर को किया जाएगा. एशिया कप इस बार 50 ओवरों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2018 9:32 PM

मुंबई : 15 सितंबर से एशिया कप टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. भारत अपना पहला मैच 18 सितंबर को क्वालीफाईंग टीम के खिलाफ खेलेगा और उसके बाद अगले दिन 19 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा. इसके लिये भारतीय टीम का चयन एक सितंबर को किया जाएगा. एशिया कप इस बार 50 ओवरों के प्रारूप में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जानसन का मानना है कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या यूएई में होने वाले एशिया कप में 19 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में अहम खिलाड़ियों में से एक होंगे.

एशिया कप में स्टार स्पोर्ट्स के विशेषज्ञ कमेंटेटर जानसन ने कहा, पाकिस्तान के खिलाफ यूएई की पिचों को ध्यान में रखते हुए मुझे लगता है कि उमेश यादव और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों की भूमिका अहम होगी. उन्होंने कहा, पांड्या अभी इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वह वहां की परिस्थितियों का अच्छा उपयोग कर रहा है.