पूर्व क्रिकेट कप्तान गोपाल बोस का दिल का दौरा पड़ने से निधन

नयी दिल्ली : बंगाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गोपाल बोस का आज बर्मिंघम के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है. सलामी बल्लेबाज बोस ने 78 प्रथम श्रेणी मैचों में 3757 रन बनाये जिसमें आठ शतक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 26, 2018 3:39 PM

नयी दिल्ली : बंगाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गोपाल बोस का आज बर्मिंघम के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है.

सलामी बल्लेबाज बोस ने 78 प्रथम श्रेणी मैचों में 3757 रन बनाये जिसमें आठ शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने एक आफ स्पिनर के तौर पर 72 विकेट भी लिये. वह बंगाल के पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.

संयोग से यह भारत का दूसरा वनडे मैच था. उन्होंने यही एकमात्र अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. वह विराट कोहली की अगुवाई वाली अंडर-19 टीम के मैनेजर भी थे जिसने 2008 में कुआलालंपुर में जूनियर विश्व कप जीता था.

Next Article

Exit mobile version