पांड्या को भारत का अगला कपिल बताने वाले इयान चैपल ने अब कह दी ऐसी बात…

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि अगर हार्दिक पांड्या वर्तमान शृंखला के दौरान बेन स्टोक्स की गेंदबाजी से सीख लेता है और यह शृंखला इस ऑलराउंडर के करियर के लिये मील का पत्थर साबित हो सकती है.... चैपल के साथ ही मानना है कि पांड्या को वर्तमान लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 8:31 PM

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि अगर हार्दिक पांड्या वर्तमान शृंखला के दौरान बेन स्टोक्स की गेंदबाजी से सीख लेता है और यह शृंखला इस ऑलराउंडर के करियर के लिये मील का पत्थर साबित हो सकती है.

चैपल के साथ ही मानना है कि पांड्या को वर्तमान लाइन अप में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘भारत की तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की खोज का काम अब भी प्रगति पर है लेकिन हार्दिक पांड्या ने कोहली के साथ अपनी महत्वपूर्ण साझेदारी में अपने निसंदेह कौशल के साथ दृढ़ता और अनुशासन दिखाया.

इसे भी पढ़ें…

हार्दिक पांड्या भारत के अगले कपिल देव : चैपल

चैपल ने कहा, हो सकता है कि नंबर छह पर उतारने से उनका बल्लेबाजी में आत्मविश्वास बढ़े और अगर वह गेंदबाजी में स्टोक्स के प्रयासों से सीख ले सकता है तो फिर यह शृंखला इस प्रतिभाशाली आलराउंडर के करियर के लिये मील का पत्थर साबित हो सकती है.