जब कोहली ने स्‍वीकार की सचिन की ये बड़ी चुनौती

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने ‘मास्‍टर ब्‍लास्‍टर’ सचिन तेंदुलकर के ‘किट अप चैलेंज’ को स्‍वीकार कर लिया है. विराट ने सचिन की चुनौती को स्‍वीकार करते हुए अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है.... विराट ने जो वीडियो इंस्‍टाग्राम में शेयर किया है उसमें वो क्रिकेट किट पहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 7:56 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने ‘मास्‍टर ब्‍लास्‍टर’ सचिन तेंदुलकर के ‘किट अप चैलेंज’ को स्‍वीकार कर लिया है. विराट ने सचिन की चुनौती को स्‍वीकार करते हुए अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है.

विराट ने जो वीडियो इंस्‍टाग्राम में शेयर किया है उसमें वो क्रिकेट किट पहन रहे हैं. उन्‍होंने वीडियो के साथ लिखा, सचिन तेंडुलकर पाजी, फिटनेस ‘किट अप चैलेंज’ के लिए मुझे नॉमिनेट करने के लिए शुक्रिया. मैं उस खेल को जिसे प्यार करता हूं उसके लिए किट तैयार कर रहा हूं. मैं पार्थिव पटेल को किट अप और उसके वीडियो को शेयर करने के लिए नॉमिनेट करता हूं.

गौरतबल हो कि सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को सोशल मीडिया में अपना एक वीडियो शेयर किया था और किट अप चैलेंज हैस टैग के साथ एक नये अभियान की शुरुआत की थी. उन्‍होंने वीडियो शेयर करते हुए लोगों से खेलने के लिए बाहर निकलने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने की गुजारिश की थी.

कुछ दिनों पहले इसी तरह खेज मंत्री राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौर ने भी ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ फिटनेस चैलेंज की शुरुआत की थी और विराट कोहली जैसे क्रिकेटरों को चैलेंज किया था. यह अभियान अब देश के कोने-कोने तक पहुंच चुका है.