न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रिचर्ड हैडली को आंत का कैंसर, आपरेशन हुआ

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड क्रिकेट के दिग्गज रिचर्ड हैडली का आंत के कैंसर के लिए आपरेशन किया गया लेकिन उनकी पत्नी डियानी के अनुसार उनके पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की संभावना है. डियानी ने बयान में कहा, ‘पिछले महीने रिचर्ड की हर तीन साल में होने वाली कोलोनोस्कोपी की गयी और हमने पाया कि उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 10:07 AM


वेलिंगटन :
न्यूजीलैंड क्रिकेट के दिग्गज रिचर्ड हैडली का आंत के कैंसर के लिए आपरेशन किया गया लेकिन उनकी पत्नी डियानी के अनुसार उनके पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की संभावना है. डियानी ने बयान में कहा, ‘पिछले महीने रिचर्ड की हर तीन साल में होने वाली कोलोनोस्कोपी की गयी और हमने पाया कि उन्हें आंत का कैंसर है.’ उन्होंने कहा, ‘ट्यूमर निकालने के लिए उनका आपरेशन किया गया. उनका आपरेशन अच्छा रहा और आपरेशन के बाद उनमें अच्छा सुधार देखने को मिला है.’

डियानी ने कहा कि 66 वर्षीय हैडली की जल्द ही कीमोथेरेपी की जाएगी और ‘उम्मीद है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जायेंगे.’ हैडली को दुनिया के सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों में गिना जाता है. वह टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे. उन्होंने 1990 में संन्यास लिया. अपने करियर में हैडली ने 86 टेस्ट मैचों में 22.29 की औसत से 431 विकेट लिये. इसके अलावा उन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में भी अपनी छाप छोड़ी तथा 27.16 की औसत से 3124 रन बनाये जिसमें दो शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं.