महेंद्र सिंह धौनी ने आम्रपाली ग्रुप पर किया 150 करोड़ का दावा, वसूली के लिए हाईकोर्ट पहुंचे

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने रियल स्टेट के कारोबारी ग्रुप आम्रपाली से 150 करोड़ रुपये की मांग की है. धौनी का दावा है कि जब वे इस ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर थे तो उन्होंने 150 करोड़ का भुगतान नहीं किया था. गौरतलब है कि वर्ष 2016 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2018 10:47 AM

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने रियल स्टेट के कारोबारी ग्रुप आम्रपाली से 150 करोड़ रुपये की मांग की है. धौनी का दावा है कि जब वे इस ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर थे तो उन्होंने 150 करोड़ का भुगतान नहीं किया था. गौरतलब है कि वर्ष 2016 में धौनी ने आम्रपाली का साथ छोड़ दिया था, क्योंकि आम्रपाली ग्रुप पर कई ग्राहकों ने आरोप लगाया था कि वह अपने प्रोजेक्ट पूरे नहीं कर रही और लोगों को धोखा दे रही है.

हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से मासिक खर्च मांगा दस लाख रुपये , वकील ने कहा, पत्नी- बच्चों की देखभाल उसकी ड्यूटी

इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी खबर के अनुसार आज के समय यह रियल स्टेट फर्म गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रही है और अपने कई प्रोजेक्ट को पूरा करने में भी असमर्थ है. धौनी के बिजनेस इंटरेस्ट का काम करने वाली कंपनी रीति स्पोर्ट्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में पैसे की वसूली के लिए रिकवरी सूट फाइल किया है.

याचिका में कहा गया है कि ग्रुप ने धौनी को ब्रांडिंग और मार्केटिंग से जुड़े कार्यों के लिए भुगतान नहीं किया. धौनी ने आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर के रूप में 6-7 साल तक काम किया था.