48 साल बाद दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को अपने घर में रौंदा, पहली बार सीरीज भी जीती

जोहानिसबर्ग : वेर्नोन फिलैंडर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चौथे क्रिकेट टेस्ट के आखिरी दिन दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया पर रिकार्ड जीत दिलाई. फिलैंडर नेकरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 21 रन देकर छह विकेट लिये.... ऑस्ट्रेलियाई टीम 118 रन पर आउट हो गई जिससे दक्षिण अफ्रीका ने सबसे बड़ी 493 रन से जीत दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 5:00 PM

जोहानिसबर्ग : वेर्नोन फिलैंडर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चौथे क्रिकेट टेस्ट के आखिरी दिन दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया पर रिकार्ड जीत दिलाई. फिलैंडर नेकरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 21 रन देकर छह विकेट लिये.

ऑस्ट्रेलियाई टीम 118 रन पर आउट हो गई जिससे दक्षिण अफ्रीका ने सबसे बड़ी 493 रन से जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत के साथ शृंखला 3-1 से अपने नाम कर ली. उसने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार घरेलू शृंखला में 1969-70 में हराया था. इसके साथ ही क्रिकेट और मैदान से बाहर के विवादों से भरी शृंखला का भी अंत हो गया.

इसे भी पढ़ें….

बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने इतिहास रचा, टी-20 में बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

तीसरे टेस्ट में गेंद से छेड़खानी विवाद के कारण पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्रोफ्ट को स्वदेश लौटना पड़ा. फिलैंडर ने पहले ही ओवर में दो विकेट लिये. पहली गेंद पर शान मार्श ने गली में तेम्बा बावुमा को कैच थमाया.

इसे भी पढ़ें….

ऐसा रहा है बॉल टेंपरिंग का इतिहास – मिंट, जिप्पर, दांत और अब रेगमाल, छेड़खानी के नायाब हथकंडे

चार गेंद बाद मिशेल मार्श विकेट के पीछे कैच थमा बैठे. यह 54 वें टेस्ट में फिलैंडर का 200 वां विकेट था. पीटर हैंडस्कांब 24 के स्कोर पर बोल्ड हो गए. टिम पेन सात और पैट कमिंस एक रन बनाकर आउट हुए. फिलैंडर ने 5.2 ओवर में तीन रन देकर छह विकेट लिये.

इसे भी पढ़ें….

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भी छाया ‘बॉल टेंपरिंग’ मामला