आईपीएल-11 : राजस्थान रायल्स की कप्तानी संभालकर रोमांचित हैं रहाणे, टीम प्रबंधन को कहा धन्यवाद

मुंबई : राजस्थान रायल्स के नये कप्तान अजिंक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सत्र में टीम की कमान संभालकर काफी रोमांचित हैं. रहाणे को स्टीव स्मिथ की जगह कप्तान बनाया गया है जो गेंद से छेड़खानी के मामले में कप्तानी छोड़ चुके हैं.... रहाणे के हवाले से मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया, मैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 8:02 PM

मुंबई : राजस्थान रायल्स के नये कप्तान अजिंक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सत्र में टीम की कमान संभालकर काफी रोमांचित हैं. रहाणे को स्टीव स्मिथ की जगह कप्तान बनाया गया है जो गेंद से छेड़खानी के मामले में कप्तानी छोड़ चुके हैं.

रहाणे के हवाले से मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया, मैं ऐसी टीम की कप्तानी करके बहुत खुश है जिसे हमेशा मैंने अपना परिवार माना. मैं राजस्थान रायल्स टीम प्रबंधन को धन्यवाद देता हूं जिसने मुझ पर भरोसा जताया.

उन्होंने कहा, मैं रायल्स टीम में वापसी करके बहुत खुश हूं. मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की पूरी कोशिश करूंगा और उम्मीद है कि यह सत्र काफी रोमांचक होगा.