‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी के साथ नयी पार्टनरशिप के लिए तैयार है हार्दिक पांड्‌या

नयी दिल्ली : क्रिकेट के मैदान पर हार्दिक पांड्‌या ने कई बार ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी के साथ शानदार पार्टनरशिप की है और अब वे मैदान से बाहर भी धौनी के साथ पार्टनरशिप को तैयार हैं. चौंकिए मत, यह सच है. दरअसल हार्दिक पांड्‌या को गल्फ अॅायल इंडिया ने अपना नया ब्रांड एंबेसेडर बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2018 12:30 PM

नयी दिल्ली : क्रिकेट के मैदान पर हार्दिक पांड्‌या ने कई बार ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी के साथ शानदार पार्टनरशिप की है और अब वे मैदान से बाहर भी धौनी के साथ पार्टनरशिप को तैयार हैं. चौंकिए मत, यह सच है. दरअसल हार्दिक पांड्‌या को गल्फ अॅायल इंडिया ने अपना नया ब्रांड एंबेसेडर बनाया है. महेंद्र सिंह धौनी इस कंपनी के पहले से ही ब्रांड एंबेसेडर रहे हैं. अब दोनों साथ में इस कंपनी के लिए प्रचार करेंगे.

हार्दिक पांड्‌या ने हाल ही में इस बात की जानकारी ट्‌वीट कर दी है. उन्होंने ट्‌वीट में एक फोटो भी डाला है जिसमें वे धौनी के साथ नजर आ रहे हैं. पांड्‌या ने लिखा है – गल्फ अॅायल इंडिया के साथ एक नयी पार्टनरशिप को लेकर मैं उत्साहित हूं, साथ ही उत्साहित हूं एक महान मेंटर एमएस धौनी का साथ मिलने से भी.