भारतीय फैन्स ने पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL) का जमकर उड़ाया मजाक, देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

नयी दिल्‍ली : इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर पीसीबी ने पाकिस्‍तान सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू किया. आईपीएल को लेकर न केवल भारत में बल्कि विश्व के अन्‍य भागों में भी उत्‍साह चरम पर रहता है. मैच के दौरान स्‍टेडियम में दर्शकों की भिड़ बढ़ने के कारण कई बार फैन्‍स को टिकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 4:03 PM

नयी दिल्‍ली : इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर पीसीबी ने पाकिस्‍तान सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू किया. आईपीएल को लेकर न केवल भारत में बल्कि विश्व के अन्‍य भागों में भी उत्‍साह चरम पर रहता है. मैच के दौरान स्‍टेडियम में दर्शकों की भिड़ बढ़ने के कारण कई बार फैन्‍स को टिकट नहीं मिलती और उन्‍हें निराश होकर घर खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है.

लेकिन ठीक उसके उलट पाकिस्‍तान सुपर लीग दर्शकों के लिए तरस रहा है. इस समय पीएसएल का तीसरा सत्र संयुक्‍त अरब अमीरात में खेला जा रहा है. लेकिन मैच देखने के लिए दर्शकों में कोई उत्‍साह नहीं है. नतिजा यह है कि पीएसएल दर्शकों की कमी से तरस रहा है.

अब इसको लेकर भारतीस फैन्‍स पाकिस्‍तानियों का मजाक उड़ा रहे हैं. चीयरलीडर्स और दर्शकों की कमी को लेकर भारतीय फैन्‍स ने कई कमेंट्स किये. कमेंट्स ऐसे-ऐसे किये जा रहे हैं जिसे पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. एक फैन्‍स ने लिखा, इससे ज्‍यादा तो मुंबई इंडियंस के कोच बने हुए हैं. कई फैन्‍स ने तो फोटो ट्वीट कर पाकिस्‍तानियों का मजाक उड़ाया.


https://twitter.com/James_Beyond/status/967997773860737026?ref_src=twsrc%5Etfw