विराट कोहली ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा

केप टाउन : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गये वनडे मैच में अपने करियर का 34वां शतक बनाया. कोहली ने 159 गेंदों पर 160 रनों की पारी खेली. इसी के साथ कोहली ने सौरव गांगुली की 142 पारियों में 11 शतक के रिकॉर्ड को पीछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 4:57 AM
केप टाउन : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गये वनडे मैच में अपने करियर का 34वां शतक बनाया. कोहली ने 159 गेंदों पर 160 रनों की पारी खेली. इसी के साथ कोहली ने सौरव गांगुली की 142 पारियों में 11 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. कोहली ने इस पारी में कई अन्य रिकॉर्ड्स भी बनाये.
वह वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक बनानेवाले भारतीय कप्तान भी बन गये. यह कप्तान के रूप में उनका 12वां वनडे शतक था. यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी की घरेलू जमीन पर लगाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. कोहली ने सौरव गांगुली द्वारा 2001 में बनाये गये 127 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाये. कोहली ने अभी तक इस सीरीज में 318 रन बना लिये हैं.
साउथ अफ्रीका में खेली गई किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन हैं. इससे पहले रिकी पोंटिंग ने 2001-02 में 283 रन बनाए थे.
ODI में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है. कैप्टन पोंटिंग ने 230 पारियों में 22 शतक लगाए हैं. साउथ अफ्रीका के एबी डि विलियर्स ने कप्तानी की 103 पारियों के दौरान कुल 13 शतक लगाए हैं.

Next Article

Exit mobile version