टेस्ट जीतने के लिये भारत को बनाने होंगे 500 रन : वसीम जाफर

मुंबई : अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत को वापसी करने के लिये मौजूदा मैच की पहली पारी में 500 से ज्यादा का स्कोर करना पड़ेगा. विदर्भ को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने में मदद करने वाले जाफर ने कहा, ‘हम ने उन्हें आउट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 4:02 PM

मुंबई : अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत को वापसी करने के लिये मौजूदा मैच की पहली पारी में 500 से ज्यादा का स्कोर करना पड़ेगा. विदर्भ को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने में मदद करने वाले जाफर ने कहा, ‘हम ने उन्हें आउट कर दिया, अब हमें बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. अगर हम पहली पारी में पांच सौ से ज्यादा रन बना लेते है तो मुझे लगता है हम श्रृंखला बराबर कर लेंगे.

जाफर ने कहा, ‘मौजूदा टीम के ज्यादातर बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका में खेला है और वे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी खेला है. उन्हें पता है क्या करना है. बस उन्हें पिच पर समय बिताने की जरूरत है. जब वे लय में आ जायेंगे तब यह पिच भारतीय बल्लेबाजों के मुफीद होगा.

टीम चयन के सवाल पर जाफर भारतीय कप्तान के साथ दिखे. उन्होंने कहा, ‘उन्हें पता है वे क्या कर रहे है. आपको उनका सम्मान करना होगा. वे देश के प्रति जवाबदेह है. सवाल पूछने के लिये आपको श्रृंखला खत्म होने का इंतजार करना चाहिये.’