सहवाग का कोहली पर बड़ा हमला, बोले, सेंचुरियन टेस्ट में नाकाम हों तो खुद को करें ड्रॉप

नयी दिल्ली : पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम चयन पर भारतीय कप्तान के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि विराट कोहली अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के असफल रहते हैं तो उन्हें खुद को अंतिम एकादश से बाहर कर देना चाहिए. सहवाग ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘शिखर धवन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 13, 2018 9:36 PM

नयी दिल्ली : पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम चयन पर भारतीय कप्तान के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि विराट कोहली अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के असफल रहते हैं तो उन्हें खुद को अंतिम एकादश से बाहर कर देना चाहिए.

सहवाग ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘शिखर धवन को महज एक टेस्ट में विफल होने के बाद और भुवनेश्वर को बिना किसी कारण के बाहर करने के विराट कोहली के फैसले को देखते हुए अगर वह वह सेंचुरियन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उन्हें तीसरे टेस्ट की अंतिम एकादश से खुद को बाहर कर लेना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘भुवनेश्वर को बाहर करने का फैसला ठीक नहीं था. इशांत शर्मा को अपनी लंबाई से फायदा मिल सकता है, इससे विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार के आत्मविश्वास को गिराया है.’ सहवाग ने कहा, ‘वे किसी अन्य गेंदबाज के बदले इशांत को खिला सकते थे. भुवनेश्वर ने केपटाउन में अच्छा प्रदर्शन किया था और इस तरह से उन्हें बाहर करना उचित नहीं है.’

Next Article

Exit mobile version