परेरा से छीन सकती है श्रीलंका वनडे टीम की कमान, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा कि मौजूदा कप्तान तिसारा परेरा की जगह अगले हफ्ते टीम के लिये नया कप्तान चुना जायेगा जो एंजेलो मैथ्यूज या दिनेश चांदीमल हो सकते हैं. मैथ्यूज और चांदीमल दोनों ने बीते समय में वनडे टीम की अगुवाई की है जबकि परेरा ने भारत के खिलाफ हालिया वनडे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 5:30 PM

कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा कि मौजूदा कप्तान तिसारा परेरा की जगह अगले हफ्ते टीम के लिये नया कप्तान चुना जायेगा जो एंजेलो मैथ्यूज या दिनेश चांदीमल हो सकते हैं. मैथ्यूज और चांदीमल दोनों ने बीते समय में वनडे टीम की अगुवाई की है जबकि परेरा ने भारत के खिलाफ हालिया वनडे में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी की थी.

मैथ्यूज ने पिछले साल जुलाई में जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद सभी प्रारुपों से कप्तानी से हटने का फैसला किया था जबकि अभी टेस्ट टीम की अगुवाई कर रहे चांदीमल ने पिछले महीने वनडे टीम में अपना स्थान गंवा दिया था.

श्रीलंका क्रिकेट अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला ने कहा, चयनकर्ताओं के अध्यक्ष ने मुझे सूचित किया कि वे इस भूमिका के लिये एंजेलो मैथ्यूज या दिनेश चांदीमल में से किसी को कप्तान नियुक्त कर सकते हैं.
श्रीलंका क्रिकेट के सूत्रों ने कहा कि नये मुख्य कोच चंडिका हाथुरुसिंघे का ध्यान 2019 विश्व कप पर लगा है और वे कप्तान समस्या का स्थानी निदान चाहते हैं. कप्तानी के संबंध में अंतिम फैसला नौ जनवरी को श्रीलंका के बांग्लादेश के लिये वनडे त्रिकोणीय सीरीज के लिये रवाना होने से पहले किया जायेगा.